Dhanbad News: 20 साल पहले हुए हादसे से अभी तक नहीं उभर पाए है लोग
Dhanbad: झारखंड के धनबाद में 2004 में हुए जहरीली शराब कांड को याद कर पुराने शराब प्रेमी आज भी सिहर उठते हैं। केंदुआ, पुटकी, गोविंदपुर समेत और कई इलाकों में अवैध शराब पीने से 14 लोगों समेत एक महिला की हुई थी मौत और इसके साथ दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे। पीएमसीएच, सेंट्रल हॉस्पिटल और अन्य निजी अस्पतालों में कई दिनों तक चले इलाज के बाद उन सबको एक नई जिंदगी मिली।
लेकिन दो दशक बाद भी उन 14 परिवारों में खुशियां नहीं लौटीं। बहुत से अधिकांश महिलाएँ विधवा हो गईं, तो कईयों के बच्चे नहीं हुए। उस समय मृतकों के परिवार ने किसी तरह मजदूरी कर गुजारा किया। मोहल्ले से लेकर अस्पताल तक हर तरफ चीख-पुकार मच गई थी। एक से दो महीने तक जिला प्रशासन की टीम और एसपी-डीएसपी व उत्पाद विभाग के अधिकारी केंदुआ, पुटकी, महुदा, कतरास, झरिया, तेतुलमारी, बाघमारा, बलियापुर, सिंदरी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, निरसा, चिरकुंडा, मैथन, तोपचांची का दौरा करेंगे। राजगंज समेत कई इलाकों में छापेमारी करती रही। अवैध शराब जब्त करने के साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार तक भी किया गया।
Also Read: आप इस प्रकार कर सकते है आचार संहिता के विरोध करने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज
Also Read: आज की 15 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’