Ranchi
Ranchi News: अपराधियों की खोज में पुलिस ने की होटलों में छापेमारी, पीपी क्राउन होटल से 2 युवक हुए गिरफ्तार
Ranchi:- सोमवार की सुबह पुलिस ने अपराधियों की तलाश में घाटशिला के कई होटलों और लॉज में छापेमारी की। घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे फाटक के पास पीपी क्राउन होटल से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस दोनों को जमशेदपुर ले गयी।इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थी। घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने गालूडीह, धालभूमगढ़ और मऊभंडार ओपी पुलिस के साथ छापेमारी की।
अभिषेक कुमार शाह को होटल से गिरफ्तार किया गया है। वह मानगो के आजाद नगर दाईगुट्टू धोबी लाइन में रहता है। दूसरे युवक का नाम अज्ञात है. बताया जाता है कि दोनों युवक रात एक बजे महिंद्रा एक्सयूवी 700 से पहुंचे और वहीं रुक गये।
Also Read: आप इस प्रकार कर सकते है आचार संहिता के विरोध करने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज