Bokaro News: गर्मी के आते ही लोगो को शताने लगी पानी की भारी किल्लत
Bokaro: बोकारो जिला में नल जल पूरा नहीं हुआ है जिससे लोग काफी परेशान है केंद्र व राज्य सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का दावा करती है. इसका श्रेय नेता लेते हैं. इसके बावजूद आज भी लोगों को पीने के पानी की कमी हो रही है. ऐसा ही मामला चास प्रखंड के पिंड्राजोड़ा पंचायत के चौवाटांड़ का है।
जहां लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. नल जल योजना के तहत गांव के हर घर में नल तो है, लेकिन पानी नहीं है. नल भी पूरी तरह से उखड़ गए हैं। नल जल के लिए टंकी भी बनाई गई है जो पूरी तरह से बंद है। पानी टंकी के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है।
पानी टंकी के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है
ग्रामीण गंदे पानी में स्नान करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाते हैं , लेकिन गांव में एक सोलर वाटर टैंक है, जहां से महिलाएं और पुरुष पानी घर ले जाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।
लोगों का कहना है कि नल जल योजना समाप्त हो गयी है. बाहर से पानी लाने में घंटों लग जाते हैं। नहाने के लिए गंदे पानी का प्रयोग करें। पानी की शिकायत कई बार स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, सांसद व विधायक से की गयी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
लोगों का कहना है कि नल जल योजना समाप्त हो गयी है
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आ रहा है तो नेताओं को पैर पकड़कर वोट मांगना पड़ेगा. वोट मिलते ही गायब हो जायेंगे. इससे लोग नाराज हैं. गांव में पानी की समस्या का समाधान किया जाए।
Also read : पुलिस के द्वारा की गई अवैध शराब की सबसे बड़ी छापेमारी, जाने किस गांव का है यह मामला ?
Also read : क्लच लाइफ स्टाइल कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों के कपड़े जल गये।