Simdega News: गर्मी के बढ़ने से लोग हुए परेशान, हो रही है पानी की किल्ल्त
Simdega: झारखंड के सिमडेगा में बढ़ती गर्मी के कारण ठेठईटांगर के कई टोलों के जलमीनार खुद बा खुद ही पिघलने लगे हैं। जलमीनारों की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों में पानी की बहुत कमी भी हो रही है।
अब गर्मी शुरू हो गई है और सूरज पूरा तप रहा है। ठेठईटांगर प्रखंड के गदगद बहार, तुमडेगी बैगा, तुमडेगी अम्बा टोली सहित आधा दर्जन से अधिक टोलों में ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाये गये जलमीनार गर्मी में पूरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं। किसी भी जलमीनार से ग्रामीणों को एक बाल्टी पानी भी नहीं मिल पा रहा है और अब पानी के बिना रहना भी संभव नहीं है।
गड़गड़बहार के हनामुनी कुल्लू व सुहैब आलम ने बताया कि उनके समूह का जलमीनार क्षतिग्रस्त हुए कई महीने बीत गया है। गांव का कुआं भी अब पूरी तरह से सूख गया है। ये लोग दो किलोमीटर तक दूर से पानी लाकर अपना काम चला रहे हैं। लेकिन दो या तीन दिन से ज्यादा पानी ना पीने से पसीना आने लगता है। उन्होंने कहा कि जलमीनार की मरम्मत कराने के लिए वे लोग कई बार मुखिया व विभाग को फोन करते है। लेकिन अभी तक किसी ने उनकी बात को नहीं सुना है।
Also Read: अब बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे इस ऐप से दे सकेंगे वोट
Also Read: क्लच लाइफ स्टाइल कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों के कपड़े जल गये।