Jamshedpur News: शहर में ब्राउन शुगर के बढ़ते कारोबार को लेकर जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur: जमशेदपुर में लगातार बढ़ता जा रहा है लोगो को सबसे ज़्यदा क्षति पहुंचाने वाला अवैध नशे का कारोबार। जानकारी के अनुसार धतकीडीह के बी ब्लॉक लाइन नंबर 6 रोड नंबर 4 के एक मकान से ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार चल रहा है। जिससे जमशेदपुर में नशे को लेकर बड़ी चिंता वाली बात हो सकती है।
ब्रॉउन शुगर को लेकर धतकीडीह के रहने वाले कांग्रेस के नेता पर ब्राउन शुगर बेचने का आरोप लगाया गया है। यह कांग्रेस नेता ने अपनी एक मेडिकल की दूकान खोली है। जिसमे वह ब्राउन शुगर का काला धंदा कर रहा था । उसपे लगे आरोप के आधार पर सिटी एसपी ने मामले की जांच बिष्टुपुर पुलिस करेगी।
ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार
दूकान के अगल बगल के लोग भी इस कांग्रेस नेता के रवाइये से परेशान है। यह नेता के प्रति कई अपराध के मामले सामने आई है। कुछ साल पहले नशेड़ी गैंग के लोगों ने गैंगवार में इससे किसी बात को लेकर इस पर फायरिंग भी हो चुकी है। जमशेदपुर में कई जगह ब्रॉउन शुगर खुलकर बेचा जा रहा है। जिनमे मानगो, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर, कदमा आदि शहर खासकर शामिल है।
Also read : हाई कोर्ट द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को चुनाव लड़ने पर रोक जारी रहेगी
Also read : योगेंद्र साव के चुनाव लड़ने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक