Gumla

Gumla News: हिन्दू मुस्लिम के एक ही दिन त्योहार पड़ने पर लोगों ने थाना परिसर में किया बैठक

Gumla: सीओ आशीष मंडल के नेतृत्व में थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर कुछ अहम बात को लेकर बात हुआ। अधिकारियों ने लोगों से शांति पूर्व अपने-अपने त्योहार को मानाने की बात कही है। आशीष मंडल ने कहा की आप अपने त्योहार पर आराम से और शांति पूर्ण मानाने की बात कही है। हुडदंगियों पर करवाई की है।

सीओ की बैठक
सीओ की बैठक

इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने की शक्ति से अपील की गई है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के परिणामस्वरूप धारा 144 लागू हो गई है। धार्मिक और अफवाहों से बचने की अपील की है अधिकारियों ने कहीं से भी कोई जानकारी मिलने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करने की अपील की है। प्रभारी ने कहा की तरुण कुमार ने कहा की आने वाली होली में भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की टीम रख रही है।

Also read: झारखंड के एक डॉक्टर को मिला सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का सम्मान ‘जाने पूरी खबर’

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button