Giridih News: पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर की अवैध शराब की छापेमारी
Giridih: गिरिडीह में होली के आगमन को लेकर यहां के लोगो ने बड़ी ही तेज़ गति से अवैध शराब का निर्माण किया है। गिरिडीह में आए दिन अवैध शराब की छापेमारी होती रहती है। पर होली के आगमन में पुलिस सतर्क हो गई है। और पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। ठीक इसी प्रकार।
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र हरिनवाटाड गांव अवैध महुआ शराब बनाने की तैयारी चल रही थी। तो पुलिस के संदेह द्वारा उस जगह पे छापेमारी की गई। छापेमारी के लिए एक टीम भी बनाई गई थी। यह छापेमारी देर रात अचानक की गई है।
क्विंटल महुआ जावा को नष्ट किया
छापेमारी के दौरान 100 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने जब्त कर 3 क्विंटल महुआ जावा को नष्ट किया। इस घटना की भनक महुआ कारोबारी को पहले ही लग चुकी थी। जिसके कारन वह उस जगह से भागने में सफल रहा। पुलिस अधिकारी ने कहा की गिरिडीह में ऐसी छापेमारी जारी रहेगी।
Also read : समय पर कॉल ना रिसीव करने के कारण हुई बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत
Also read : जिले में हुआ शानदार तरीके से कुश्ती दंगल प्रतियोगिता, जाने पूरी खबर ?