Ranchi News: आज रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बोली एक बहुत खास बात
Ranchi: आज झारखंड के रांची के एसएसपी ने बोली एक बहुत खास बात। उन्होंने कहा की इस अप्रैल के महीने में बहुत से त्यवहार है जैसे ईद, सरहुल और रामनवमी जैसे बहुत से त्यवहार है और इसके साथ उन्होंने कहा की अगर आप अपने बच्चों के साथ कही घूमने जा रहे है तो आप उनकी जेब में अपना नंबर और घर का पता लिख के रखे क्योंकि सगर वो खो जाए तब वो आपसे संपर्क कर सके।
उन्होंने कहा की इन त्यवहार को त्यवहार की तरह पुरे उत्साह से बनाए और इसके साथ ही उन्होंने कहा की उत्साह में अपना होस ना खोए जिसकी वजह से कोई भी तरह की दुर्घटना ना होए। उसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर आपके आस पास कोई भी तरह का उपद्रवी तत्व है तो आप तुरंत पुलिस से संपर्क करे जिस वजह से कोई भी तरह की नुकसान न हो।
Also Read: गैंगस्टर अमन साहू ने लिखा हाईकोर्ट को पत्र, कहा मुझे मारने की हो रही है साजिश
Also Read: चलती ट्रेन में हुआ एक बड़ा हादसा, यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से बचाई अपनी जान