Jamshedpur News: शार्ट सर्किट के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगी आग
Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो जवाहर नगर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इलेक्ट्रिक रूम में अचानक से लगी आग। विद्युत कक्ष के पैनल बोर्ड में काफी देर तक लगा रहा आग। और पूरा इलाका में धुआँ से भर गया और बहुत डरे बाद कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ि भी मौके पर पहुंच गयी थी। वहां पहले से रखे अग्निशमन यंत्र ने प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया, जिससे आग पर काबू पा लिया गया।
कई माह से पैनल खराब होने की जानकारी कर्मचारियों ने अधिकारियों को पहले ही दे दी थी। फिर भी अधिकारी ने पैनल की मरम्मत नहीं कराई, जिससे आज पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया। ऐसे में पैनल में आग लगने से लोगों को पानी की कमी का सामना भी करना पड़ा। देखने वाली बात यह है कि अधिकारी ने कितनी जल्दी पैनल को दुरुस्त करा फिर भी लोग अधिकारियों की कार्यशैलीता पर सवाल उठा रहे हैं।
Also Read: आज की 03 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: गर्मी के बढ़ने से लोग हुए परेशान, हो रही है पानी की किल्ल्त