Dumka
Dumka News: रामनवमी पर्व को लेकर होगी आज 4 बजे बैठक, उलंघन करने वालो पर होगी कड़ी करवाई
Dumka:- रामनवमी को लेकर DIG संजीव कुमार ने आज रविवार को एक बैठक रखेगी शाम 4 बजे। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ग्रामीणों के बिच SP व अन्य लोग शामिल होंगे।
रामनवमी पर्व को लेकर होगी आज 4 बजे बैठक
जिले के SP ने निर्देश दिया है की विधि व्यवस्था से संबंधित जिले के हर नागरिक शामिल होंगे इस बैठक में। इस बैठक के दौरान रामनवमी पर्व को शांति और बिना झगडे के साथ समपर्ण करने का निर्णय लिया जायेगा और शांति व्यवस्था को बनाये रखेंगे, उलघन करने वालो पर होगी कड़ी करवाई, कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस हर जगह तैनात रहेगी, हर जगहों पर पुलिस की दाल बल के साथ चौकाने रहेंगे और हर जगहों पे चेकिंग की जाएगी।
Also Read: सड़क हादसा में एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, जाने कैसे हुआ हादसा