Chatra
Chatra News: पुलिस के रेड में एक तस्कर के अड्डे से मिला कई प्रकार के नशीली पदार्थ
Chatra: चतरा जिले में पुलिस के कड़ी करवाई के दौरान एक तस्कर के घर से करीब तीन करोड़ की नशीली पदार्थ जब्त किये गए है।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग के सिमा पर चल रहे पुलिस चेकिंग में आरोपियों के वाहन से 50 ग्राम ओपियम नमक ड्र्ग्स जब्त किया जिसकी कीमत अंतरास्ट्रीय कला बाजार में लगभग 2.5 करोड़ रूपए बताई जा रही है। और थोड़ी जाँच करने के बाद पुलिस अधिकारियों को उनके पास से 6 लाख रुपय के हेरोइन ड्र्ग्स में भी मिले जो 30 ग्राम थे।
मामले से पहले भी जिले में कई जगहों पर छपे मारी कर पुलिस अधिकारियों ने कई अपराधी और कई करोड़ के नशीली पदार्थो को जब्त किया है। दोनों आरोपी की पहचान राजेंद्र दांगी जिनकी उम्र पचास वर्ष है और दूसरे आरोपी की उम्र 29 वर्ष है जिसका नाम ललन दांगी बताय जा रहा है।
Also read: बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी पुलिस ने किया गिरफ्तार