Dhanbad News: राहुल गाँधी के न्याय यात्रा को लेकर पुलिस की समस्या हुई दूर
Dhanbad: धनबाद के लिए चार फरवरी एक विशिष्ट दिन था। पूर्वी टुंडी से तेलमच्चो पुल तक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का कारकेड कार्यक्रम करते हुए चला गया।
झामुमो का स्थापना दिवस भी गोल्फ ग्राउंड में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, दो सांसद और कई वीआईपी शामिल होना था। ऐसे में जिला पुलिस और जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रदान की।
सुबह से तैनात पुलिसकर्मियों से लेकर अधिकारियों तक
पूर्वी टुंडी से निकलकर राहुल गांधी के कारकेड को गोविंदपुर जाना था. फिर गोविंदपुर से रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक और बैंक मोड़ होते हुए बोकारो की ओर जाना था। राहुल गांधी को कई जगह रोका गया और कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Also read : माँ और फूफा को कुल्हाड़ी से मारकर किया घायल
शनिवार शाम से ही जिला पुलिस और जिला प्रशासन की एक टीम भी राहुल की सुरक्षा में लगी हुई थी। रविवार की सुबह, उन्हें पूर्वी टुंडी से लेकर पूरे जिले में सुरक्षा बल लगाए गए। वहीं राहुल गांधी जा रहे रास्ते की पूरी सफाई की गई। नगर निगम ने स्प्रिंकलर का उपयोग करके सड़कों पर जल छिड़काया। इससे शहर साफ-सुथरा दिखता था।
फुटपाथ पर दुकानें नहीं दिखीं
जिला प्रशासन ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा और झामुमो स्थापना दिवस समारोह को लेकर सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को बंद कर दिया। सभी जगह सुरक्षा बलों की तैनाती हुई थी। फुटपाथ पर किसी को दुकान लगाने की अनुमति नहीं थी
Also read : बुलेट बाइक से बकरा चोरी कर के भाग रहे युवक की गांव वालो ने की पिटाई