Jamshedpur
Jamshedpur News: लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बने तीन चेक नाका
![Jamshedpur News: लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बने तीन चेक नाका 1 नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बने तीन चेक नाका](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/नशीले-पदार्थों-की-तस्करी-के-लिए-बने-तीन-चेक-नाका.webp)
Jamshedpur: झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले अवैध नकदी मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सरायकेला जिले के पास प्रशासन के द्वारा बनाए गए तीन चेक नाका। ये चेक नाके बिष्टुपुर में खरकाई ब्रिज के पास, दूसरा चेक नाका सोनारी में खरकाई ब्रिज पर और तीसरा चेक नाका आजाद नगर में नेशनल हाईवे पर बनाया गया है।
![Jamshedpur News: लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बने तीन चेक नाका 2 चेक नाका](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/चेक-नाका-1024x576.webp)
इन चेक नाकों पर एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी और पांच पुलिसकर्मि हमेसा मौजूद रहेंगे और इसके साथ ही इन सभी को निर्देश दिया गया है की वो आने जाने वाले सभी गाड़ियों की तलासी लेंगे और साथ ही जमशेदपुर के डीएसपी मुकेश लुणायत ने आधी रात तक इन सभी नाको का निरीक्षण भी किया।
Also Read: पुलिस हुई चौकना, नशीली पदार्थ की खोज में आधी रात तक चलाया अभियान
Also Read: अब होगा महिलाओं का स्पेशल हेल्थ चेकअप, जाने कब और कहा होगा