Bokaro News: MP से भागी एक 13 साल की लड़की को बोकारो में पकड़ा गया
Bokaro: ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत बोकारो आरपीएफ ने मध्य प्रदेश के गुना जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय लड़की को बोकारो रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है।
मध्य प्रदेश के आरपीएफ ने बताया कि एक नाबालिग लड़की लापता है। आरपीएफ एसआई अरुणा उराँव ने मेरी सहेली टीम, सीपीडीएस टीम और आद्रा सीआईबी यूनिट के साथ ट्रेनों सहित स्टेशन पर जांच अभियान चलाया।
बोकारो स्टेशन
रात करीब आठ बजे प्लेटफार्म नंबर एक के राधा गांव छोर के पास एक लड़की अकेली बैठी मिली। पूछने पर उसने अपना नाम व पता बताया। यह भी बताया गया कि वह बिना बताए घर से चली गई थी। उसके पास कोई यात्रा प्राधिकरण या टिकट नहीं है। मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति बोकारो भेज दिया गया।
Also Read: ‘मौत से अनजान’ सरहुल मिलन समारोह से लौटने के दौरान पलटी ट्रेक्टर, 3 की हुई मौत
Also Read: आज की 16 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’