Saraikela News: पुलिस ने किया ज्योति अग्रवाल के हत्यारों को ग्रिफ्तार साथ ही हत्याकांड का किया खुलाशा
Saraikela: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा और होटल वेब इंटरनेशनल के बीच 29 मार्च की रात 10 बजे आस्था हाईटेक सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सरायकेला एसपी मनीष टोपो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल ने हत्या की साजिश रची थी.
घटना के बाद मृतक ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके पति रवि अग्रवाल पर उनकी बेटी को गोली मारकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसके आधार पर उक्त शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
घर में हुए विवाद के कारण हत्या की गई है
एसपी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल ने एक टीम गठित की. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त रवि अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. शादी के कुछ समय बाद ही रवि अग्रवाल का पत्नी ज्योति अग्रवाल से विवाद शुरू हो गया। दिन-ब-दिन झगड़े बढ़ते गए। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। रवि अग्रवाल ने मुकेश मिश्रा और उसके चार साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को सुपारी देकर हत्या कराने की योजना बनाई।
एसपी ने बताया कि पहले भी दो बार हत्या का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. योजना के मुताबिक, 29 मार्च को रवि अग्रवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बालीगुमा के मिनी पंजाब होटल से खाना खाया और उल्टी का बहाना बनाकर चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा और वेभ इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच-33 के किनारे अपनी कार खड़ी कर दी. इसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और जानबूझ कर ज्योति अग्रवाल की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी।
ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल ने हत्या की साजिश रची थी
एसपी ने बताया कि रवि अग्रवाल और उसके तीन अन्य सहयोगियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पंकज सहनी के पास से एक एंड्रॉइड स्मार्ट फोन और सरिया लोडेड एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. मौके पर चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, पी.एन. अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, नवल प्रकाश, छापेमारी अभियान में संदीप कुमार दुबे व अन्य शामिल थे।
Also read : तानाशाह सरकार का झारखंड की आम जनता से संपर्क टूटा
Also read : चोरो ने मेडिकल स्टोर में की चोरी, सीसीटीवी कैमरे को भी ले गए अपने साथ