Dumka News: पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ 22 साल के एक युवक का किया शव बरामद
Dumka: बासुकीनाथ स्थित जरमुंडी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक पेड़ पे एक युवक लटका हुआ मिला। पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक का शव किया बरामद। मृत युवक का नाम मोनू राव बताया जा रहा है।
उसके परिजनों ने बताया कि युवक रात से ही लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन भी की थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चलपाया था। अब ग्रामीणों ने बताया कि उसका शव रामपुर में मिला है। परिजनों ने बताया कि मोनू की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को रामपुर के पास महुआ के पेड़ पर फंदे से लटका दिया गया है।
परिजनों ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने की मांग की है ताकि पता चल सके कि यह आत्महत्या है या हत्या। जरमुंडी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका भेज दिया और पुलिस ने इस मामले की जांच भी तुरंत शुरू कर दी।
Also Read: गर्मी के आते ही लोगो को शताने लगी पानी की भारी किल्लत
Also Read: आज की 03 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’