Chatra News: अवैध लकड़ी के कारोबारी पर पुलिस का हमला, जब्त किया अवैध लकड़ी
Chatra: चतरा के पुलिस ने अवैध लकड़ी के कारोबारियों पर बड़ा प्रहार किया है। चतरा के वन विभाग ने करवाई करते हुआ जंगल से तस्करी करते समय एक लड़की तस्कर के इरादों पर पानी फेरा दिया जिसमे वन विभाग के अधिकारियों ने 40 बड़े पेड़ के कटे हुए लकड़ी के लट्ठे सहित लड़की लदी हुई दो ट्रेक्टर वाहन भी जब्त कर लिया है।
वन विभाग के अधिकारियों से बात करने पर बताया की हमें गुप्त सुचना के आधार पर जाँच अभियान चलाय और जंगल से तस्करी कर अवैध लकड़ी लेजा रहे तस्करों को पकड़ने के लिए वह पहुंची लेकिन तस्कर वहा से भागने में शामिल सफल रहे। पुलिस ने तस्करो के अड्डे पर से दो ट्रक्टर और 40 से अधिक अवैध लकड़ी के बड़े बड़े टुकड़े जब्त किया है। जब्त कर लकड़ी और गाड़ी को पुलिस अपने थाने लेकर आई और तस्करों को ढूंढने के लिए जुट गई।
Also read: एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदार पर पुलिस की छापेमारी