Dhanbad News: हेवी ब्लास्टिंग की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोद्ध
Dhanbad: बरोरा क्षेत्र के फुलरिटांड़ में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है यहां के लोग पानी खरीदकर पीना मुसीबत समझते हैं। यहां कुआं कई है पर गर्मी मौसम के आते ही जलस्तर नीचे चला जाता है। शहर के कुछ ही नदी शेष है। जलापूर्ति योजना का कार्य अभी तक चालू नहीं किया गया है।
जिससे कतरास की आधी आबादी पानी के लिए परेशान हैं।जानकारी के अनुसार बताते चले की पेयजल की समस्या और हैवी बलास्टिंग के विरोध में सोमवार को ग्रामीनो ने संजय उद्योग द्वारा संचालित ओउटसोर्टिंग के काम को पूरी तरह से बंद किया।
Also read : लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पुलिस द्वारा गाड़ियों की कड़ी जांच हुवी शुरू
इस दौरान ग्रामीणों ने BCCL प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की और प्रदर्शन भी किया। लगभग 3 घंटे तक चक्का जाम के बाद प्रदर्शनकारी ग्रामीणो की बरोरा क्षेत्रिये कार्यालय में प्रबंधन के साथ सकारात्मक बात चित हुई जिसके बाद परियोजना का कार्य चालू हो गया है।
Also read : एक गरीब व्यक्ति की छोटी सी दुकान में 4 सिलाई मशीन की चोरी