Koderma News: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पुलिस द्वारा गाड़ियों की कड़ी जांच हुवी शुरू
Koderma: भारत में लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पुरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में तीसरे चरण के तहत 25 मई को मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होना है। इसको लेकर जिले के पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर को कस लिया है और जांच को और भी अधिक कड़ा कर दिया है। डोमचांच प्रखंड में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए निम्न प्रयास किये जा रहे है।
डोमचांच प्रखंड
Also Read: मैथन थाने के नजदीक NH 2 पर पम्मी नामक बस में अचानक लगी भयंकर आग, बस हुई जल के राख
वहीं इसके साथ संवेदनशील इलाकों में अभी से तीखी नजर रखी जा रही है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ कर चौकन्नी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डोमचांच प्रखंड के पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। पुलिस प्रखंड अपनी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरकर वाहन की सघन जांच करना प्रारम्भ कर दिया है।
इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों का लगातार जांच किया जा रहा है। यह जांच विशेष रूप दिन में डोमचांच थाना के पास और डोमचांच बाजार के निकट में होती है एवं रात को डोमचांच बैंक के निकट में और नीरो पहाड़ी चौक पर की जाती है।
Also Read: साइबर अपराधियों के अड्डे पर पुलिस अधिकारियों ने मारा छापा