Ranchi News: परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में हुआ बड़ा खुलासा ‘जानें पूरी खबर’
Ranchi: विधानसभा के अवर सचिव मो सज्जाद इमाम उर्फ शमीम, उनके 2 बेटों शहजादा और शाहनवाज को सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में पेशी के बाद, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JPSC) के प्रश्न पत्र लीक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रविवार को तीनों को नगड़ी थाना क्षेत्र में रांची से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में वरिष्ठ सचिव को प्रश्नपत्र लीक मामले में शामिल होने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्होंने पुलिस को बहुत सारी जानकारी दी जब पुलिस ने सबूत पेश किए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि JSSC में पुनर्गठन के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों से 27 लाख रुपये का सौदा हुआ था। इन लोगों ने पेशगी का पैसा किसी से नहीं लिया था। इन लोगों ने चार या पांच अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक, स्कूल-कॉलेज का मूल अंकपत्र और मोबाइल फोन रख लिया था।
SIT की छापेमारी में अवर सचिव के बेटों ने भी वाट्सएप पर अभ्यर्थियों से चैटिंग की थी। इन लोगों ने कुछ चैट भी डिलिट कर दिए हैं। इनमें से एक व्यक्ति ने पटना में अभ्यर्थियों की बहाली को लेकर संपर्क साधा था। पुलिस भी उनकी खोज कर रही है। वहीं, पुलिस ने कई अभ्यर्थियों और मामले से जुड़े लोगों की संलिप्तता के दस्तावेज भी जुटाए हैं। मंगलवार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
Also read: चंपई सोरेन के CM बनने के बाद आज पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक