Jharkhnad News: पानी की कमी से कई राज्यों के लोग हो रहे परेशान, सरकार से मदद की नहीं दिख रहे असांर
Jharkhnad: झारखंड के कई राज्य में इस बार भारी गर्मी पड़ी है। लोग गर्मी से कहर रहे है। इसके अतरिक्त कई जिलों में जमीन से पानी का अस्तर काफी निचे चला गया है जिससे लोगों को रोजमर्रा के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारन लोग नदी घर की बारी में जमा पानी या दूकान से पानी खरोद कर पिने के लिए मजबूर हो चुके है और वही सर्कार के तरफ से बनाये गए जल घर से लोगों के घरो में पानी आना बंद हो चुकला है जिससे लोगों की परेशानी और बधज चुकी है।
कई सालों के बाद ऐसी घटना झारखंड वासियों के घर पर दस्तक दी है। इस परेशानी को लेकर ग्रामीण और शहरी निवासी बहुत परेशान है इस परेशानी को दूर करने के लिए लोगों ने झारखंड सरकार से गुहार लगाई है लेकिन फिलहाल कोई इनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जाने कौन-कौन से जिलों में हुई पानी की समस्या
इस गर्मी में झारखंड के लगभग आठ जिलों में पानी की कमी हुई है। जिसमे कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा, वेस्ट सिंघभूम, जमशेदपुर, बोकारो, सिमडेगा में पानी की कमी अभी देखि जा चुकी है।
Also read: आज बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े नेता करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, देखे कौन है वो नेता
Also read: विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूल के छात्रों ने किया कुछ ऐसा प्रदर्शन देख कर हो जायेंगे हैरान