Gumla News: पागल युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला, एक की मौत कई घायल
Gumla: दिमागी रूप से पागल एक युवक ने गुमला के तेंदार गांव में एक परिवार के चार लोगो पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमे एक उम्र तर्ज आदमी की मौत हो गई जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताय जा रहा है।
हमले में मरने वाले आदमी की पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके है। जिनके बाद ग्रामीणों ने घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कार्य गया। हमले के बाद लोगो ने बताया पागल युवक पुरे गांव में चीला-चीला कर घूमता रहा। बड़ी कड़ी मुस्कात के बाद गग्रामीणों ने उसे काबू में किया उसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आते ही युवक को गाडी में डाल वहा से लेकर चल गए।
हमले में एक उम्रदराज आदमी की हुई मौत
गांव के लोगों से बात करने पर पता चला की गांव के निवासी छोटेलाल उरांव दिमागी हालत कमजोर थी। जिस दिन यह घटना हुआ उस दिन छोटेलाल उरांव मरने वाले युवक के घर पहुंचा तब दोपहर हो रही उस समय घर के सभी जान आराम कर रहे थे।
छोटेलाल उरांव के अधिक दरवाजा पीटने पर धीरज ने घर का दरवाजा खोला तभी पास में रखे कुल्हाड़ी से छोटेलाल उरांव ने धीरज पर हमला कर दिया जिसमे वह घायल हो गया इसी दौरान घर में आराम कर रहे लोग उठे उन्हें देखा कर छोटेलाल उरांव ने उनपर बिना कुछ सोचे समझे हमला कर दिया जिसमे वो बुरी तरह घायल हो गये।
Also read: अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस का हमला छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार