Hazaribagh News: नाली से बहने वाली पानी से लोग कपडे व बर्तन धोते है, सालो से चल रहा है ये सिलसिला

Tannu Chandra
2 Min Read
नली से बहने वाली गन्दी पानी से महिला नहाती है

Hazaribagh:- हज़ारीबाग़ जिले में स्थित कटकमसांडी के एक छोटे से गांव के ग्रामीण लोग पानी के बिना बड़ी मुश्किल से काट रहे है अपनी जीवन। यहाँ के लोग पानी बिना तरस जाते है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin
_सालो से चल रहा है ये सिलसिला
_सालो से चल रहा है ये सिलसिला

गांव के नालियों में बहते गंदे पानी से लोग अपने कपडे धोते है और उसी पानी बर्तन धोते है, नहाते भी ये नाले के पानी से। इस गांव में नाली न बनने के कारण यहाँ चापाकल की कोई व्यवस्ता नहीं हो रही है। इस गांव के महिलये और बच्चे नाली से निकलने वाली गन्दी पानी से नहाने और कपडे धोने के लिए मजबूर है।

इन लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सब समस्याओ के लिए यहाँ के लोगो ने कई बार आवेदन किये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इन समस्याओ के लिए यहाँ के लोग अपने गांव के मुखिया से निवेदन कर रहे है की हमारी समस्याओ को अनदेखा न करे और जल्द से जल्द इन समस्याओ को दूर करे, लेकिन इनकी कोई बात नहीं सुनते है ।

20-25 साल से यहाँ के लोग इस परेशानी को झेलते आ रहे है। इन लोगो की सरकार यह गुजारिश है की घर के बहार एक सरकारी चापाकल या नल की व्यवस्था करवा दिए जाये। ताकि हम भी अच्छे पानी का सेवन कर सके।

Also Read: गांव के ग्रामीण लोगों ने लगाया देसी जुगाड़, बिना बिजली के लगा रहे है मोबाइल चार्ज

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Tannu Chandra, मुझे ऑटोमोबाइल "बाइक्स" में पिछले 3 वर्षो का अनुभव है, मुझे बाइक्स और गाड़िओ का ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं India07.com में एक राइटर के रूप में काम कर रही हूँ और बचे समय में Joharupdates के लिए अपने आस-पास के न्यूज़ को भी साझा कर देती हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *