Hazaribagh News: नाली से बहने वाली पानी से लोग कपडे व बर्तन धोते है, सालो से चल रहा है ये सिलसिला
Hazaribagh:- हज़ारीबाग़ जिले में स्थित कटकमसांडी के एक छोटे से गांव के ग्रामीण लोग पानी के बिना बड़ी मुश्किल से काट रहे है अपनी जीवन। यहाँ के लोग पानी बिना तरस जाते है।
गांव के नालियों में बहते गंदे पानी से लोग अपने कपडे धोते है और उसी पानी बर्तन धोते है, नहाते भी ये नाले के पानी से। इस गांव में नाली न बनने के कारण यहाँ चापाकल की कोई व्यवस्ता नहीं हो रही है। इस गांव के महिलये और बच्चे नाली से निकलने वाली गन्दी पानी से नहाने और कपडे धोने के लिए मजबूर है।
इन लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सब समस्याओ के लिए यहाँ के लोगो ने कई बार आवेदन किये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इन समस्याओ के लिए यहाँ के लोग अपने गांव के मुखिया से निवेदन कर रहे है की हमारी समस्याओ को अनदेखा न करे और जल्द से जल्द इन समस्याओ को दूर करे, लेकिन इनकी कोई बात नहीं सुनते है ।
20-25 साल से यहाँ के लोग इस परेशानी को झेलते आ रहे है। इन लोगो की सरकार यह गुजारिश है की घर के बहार एक सरकारी चापाकल या नल की व्यवस्था करवा दिए जाये। ताकि हम भी अच्छे पानी का सेवन कर सके।
Also Read: गांव के ग्रामीण लोगों ने लगाया देसी जुगाड़, बिना बिजली के लगा रहे है मोबाइल चार्ज