Bokaro News: रोटरी क्लब चास के द्वारा रणविजय स्मारक महिला महाविद्यालय में सेनेटरी वेंडिंग मशीन किया गया स्थापित
Bokaro: रोटरी क्लब चास द्वारा किशोरीयों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते हुए मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन को बड़े पैमाने पर उठाते हुए एक संक्षिप्त स्थापना कार्यक्रम में सेक्टर 9 स्थित रणविजय स्मारक महिला महाविद्यालय में सेनेटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की गई।
रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा की सेनेटरी वेंडिंग मशीन से संक्रमण प्रसार काफी कम हो जाएगा। पूजा ने कहा कि इससे छात्राएं एवं शिक्षिकाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहेगी।कार्यक्रम की संयोजक डॉ परिंदा सिंह ने कहा की मासिक धर्म के दौरान काफी छात्राएं महाविद्यालय आना छोड़ देती है, परंतु अब ऐसा नहीं होगा। उन्हें सेनेटरी नैपकिन लेने के लिए शर्मिंदगी या झिझक का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रियायती दर पर छात्रों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी
डॉ परिंदा ने कहा कि सेनिटरी वेंडिंग मशीन सामाजिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। परिंदा ने कहा कि सामाजिक बदलाव बेहद आवश्यक हो गया है।इस अवसर पर उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा वर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म संबंधित वर्जनाओं को तोड़ने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।
डॉ अनुपमा वर्मा ने छात्राओं को मासिक धर्म एवं उस समय होने वाली कई समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।डॉ वर्मा ने छात्राओं को बताया की मशीन का उपयोग कैसे होगा। महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने अति उपयोगी एवं बहुमूल्य सहयोग के लिए रोटरी क्लब चास का आभार व्यक्त किया।
सेनेटरी नैपकिन लेने के लिए शर्मिंदगी या झिझक का सामना नहीं करना पड़ेगा
रोटरी क्लब चास की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी क्लब चास समाज के विकास में बडे पैमाने पर स्मार्ट बदलाव को बढ़ावा देने में सदैव सहायक एवं उत्साहित रहा है।डिंपल ने कहा की सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल न करने के कारण छात्राएं कई प्रकार की बिमारियों का शिकार हो जाती थी। डिंपल ने कहा कि रियायती दर पर छात्रों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण कुमार, माधुरी सिंह, कुमार अमरदीप, मंजीत सिंह, संजय बैद, अलका सिंहा सीमा सिंह, नीलू कुमारी, पुष्पा मंडल, रीना सिंह, समीर आनंद, गौतम सहिष के अलावा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों का का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Also read : आज की 10 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : इस तपती गर्मी के बीच दो भक्त डोमचांच से वृंदावन तक निकले पद यात्रा के लिए