Dhanbad News: मोदी का 27 जनवरी का धनबाद दौरा हुआ कैंसल, निकलकर आयी नई तारीख
Dhanbad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा दो बार रद्द हो गया है। अब पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी को धनबाद पहुंचेंगे। शनिवार की शाम प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने इसकी घोषणा की। उन् होंने कहा कि हर्ल कारखाना सिंदरी के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
4 फरवरी को धनबाद के बलियापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव की शुरुआत करेंगे। हर्ल कारखाना सिंदरी का उद्घाटन इस दिन होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार की शाम प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने इसकी घोषणा की।
Also read : आज सामाजिक सौहार्द व शांति भंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी करवाई
नरेन्द्र मोदी की धनबाद में जनसभा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सभी भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और रामजन्म भूमि अयोध्या दर्शन के जिला संयोजक इस बैठक में उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने बताया कि धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक प्रधानमंत्री की इस बैठक में भाग लेंगे।
बिहार में भी जनसभा करेंगे
4 फरवरी को प्रधानमंत्री दो बार जनसभा को संबोधित करेंगे: पहले बलियापुर में और फिर शाम को बिहार के बेतिया में। धनबाद और बेतिया में पहले भी प्रधानमंत्री कार्यक्रम टल चुका है। यह स्पष्ट है कि चार फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी धनबाद में चुनाव प्रचार करेंगे।
Also read : तीसरी से गिरिडीह जा रहे ढिबरा लदे ट्रक को वन विभाग ने किया जब्त