Giridih News: मनरेगा की कई योजनाओं में व्यापक अनियमितता बरती गयी है
Giridih:- सदर प्रखंड की खावा पंचायत में मनरेगा की कई योजनाओं में व्यापक अनियमितता बरती गयी है। पिछले दिनों पंचायत के सभी ग्रामीणों ने गिरिडीह उपायुक्त से शिकायत की थी।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद योजना में हुई अनियमितता की जांच का जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी जय अब्बास अंसारी व प्रखंड समन्वयक अजय कुमार को सौंपा गया। बुधवार को जांच के लिए प्रखंड समन्वयक अजय कुमार और जय अब्बास अंसारी खावा पंचायत पहुंचे, लेकिन स्थानीय मुखिया और उनके गुर्गों ने उन पर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। टीम ने जांच के दौरान ग्रामीण मुद्दों को भी नजरअंदाज कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि खावा पंचायत की बारह योजनाओं में भारी धांधली हुई है। योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध कराना था। इसमें श्रमिकों के अधिकारों का हनन हुआ है और स्थानीय कर्मचारियों को काम ढूंढना पड़ा है, लेकिन टीम ने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया।
ग्रामीणों ने खावा पंचायत पर डोभा, मेड़, खेल मैदान, नदी घाट, कुआं बनाने और जेसीबी चलाने में योजना से अधिक पैसा खर्च करने का आरोप लगाया है। फिलहाल ग्रामीण इस जांच से असंतुष्ट हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से स्वतंत्र जांच की मांग की है। परीक्षण के लिए पहुंचे प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले को बारीकी से देखा है और विस्तृत रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपेंगे।
Also Read: एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदार पर पुलिस की छापेमारी