Dhanbad News: बेहरमी की हद हुई पार लोगो ने नाबालिक को पीटकर किया घायल, मामला जान हो जायेंगे हैरान
Dhanbad: धनबाद जिले में एक बड़ी ही बेहरमी से एक नाबालिक को पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बताते चले की धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया बाल सुधार गृह के पास एक नाबालिक लड़के को लोगो ने चोरी के आरोप में पकड़ कर खंभे से बांध कर उसकी पिटाई की।
लोगो ने नाबालिक को इतने बुरे तरीके से पिटा की नाबालिक हालत गंभीर बताई जा रही है। नाबालिक के द्वारा बताया जा रहा है की वह अपने भाई के साथ दुर्गापुर से आ रही मां को स्टेशन से लाने के लिए पैदल स्टेशन जा रहा था।
जिसके बाद रस्ते में कुछ कुत्तो ने दोनों भाइयों को दौड़ा दिया, इस दौरान एक भाई अपने घर भागने में सफल रहा और दूसरा भाई भागने के क्रम में पास में ही एक घर के गेट से जा टकराया, गेट में टकराने के कारन अंदर से घर का मालिक बहार आया और नाबालिक को चोर समझकर उसे पक्कड़ लिया, और चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करने लगे. फिर सोर सराबा सुनकर अगल बगल के लोग भी अपने बाहर निकले और सभी ने मिलकर नाबालिक को खंबे से बांध दिया।
इसके सभी लोग लाठी डण्डे और रोड से उसकी पिटाई करने लगे। नाबालिक की माँ स्टेशन बेटे इंतज़ार कर रही थी, काफी समय इंतज़ार करने पर जब कोई नहीं आया तो मां स्टेशन से अपने भाई के घर पहुंची और भाई से पूछताछ की. जिसमें भाई ने बताया कि अभी तक किशोर घर नहीं पहुंचा है ।
फिर कुछ देर बाद पुलिस घर पहुंची. पुलिस ने महिला को बताया कि उनका बेटा एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती है. घायल बेटे को देखने महिला अस्पताल पहुंची. जहां बेटे ने मां को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद नाबालिक की माँ थाना पहुंची थी और घटना की मौखिक जानकारी दी है। अब तक उनके द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
Also read : आज की 13 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : अग्निवीर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड के साथ जारी हुआ परीक्षा पेपर पैटर्न, जाने अधिक जानकारी