Latehar News: किसान की हुई जिंदगी बर्बाद 30 एकड़ जमीन में लगी पोस्ता की फसल हुइ बर्बाद
Latehar: प्रशिक्षु आईपीएस मीना ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत के कई गांवों में पोस्ता की खेती की गई है। इस जानकारी के आधार पर एक टीम बनाई गई। टीम ने डाकादिरी, हेरनहोपा, जुआठ गढ़ा और दुमुहान देखा। इस दौरान लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में पोस्ते की खेती नष्ट हो गई।
उन्हें बताया गया कि पुलिस पोस्ता की खेती और इससे जुड़े लोगों को खोजने में लगी है। पोस्ते की खेती करने वाली जमीन भी जांच की जा रही है। बालूमाथ अंचल पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बारियातू थाना के एसआई बिंदेश्वर महतो, राहुल कुमार, कैलाश मंडल, राजेश प्रसाद और एएसआई मिथलेश सिंह ने पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया।
Also Read: कुत्त्ते की कब्र बनाकर उस पर लिखा गया वफ़ादारी की इबादत, जाने पूरी घटना ?