Latehar News: हाथियों ने लातेहार में किसानो के खेत में लगे फसल को किया बर्बाद
Latehar : लातेहार के बारियातू में हाथियों की हिंसा अभी भी जारी । गुरुवार की रात किसानो के घरो को शिबला पंचायत के भाटचतरा गांव में हाथियों ने ध्वस्त कर दिया।
वहीं, बहुत से किसानों के खेतों में फसलों को रौंदकर खा गया। किसान लुडन महतो ने बताया कि 4 हाथी रात में गांव में आ गए। मेरा खपरैल घर, जिसमें धान, मक्का और चावल था, हाथी ने खा लिया। साथ ही घर के सारे सामान को बर्बाद कर दिया।
किसान मुकेश घटवार, गीता देवी, बढ़न महतो, आशा देवी, देवनाथ उरांव, श्रीनाथ उरांव, बिंदेश्वर साव,गणि देवी, प्यारी साव और गेंदलाल साव के खेतों में आलू, टमाटर, अरहर और चना की फसल हाथियों ने रौंद दी। करन सिंह के घर की चहारदीवारी भी हाथियों से क्षतिग्रस्त हुई। वहाँ से हाथी खुंटीटोला गए। वहां बासुदेव साव के घर की चहारदीवारी तोड़ दी । पीड़ित किसानों ने वन विभाग से हाथियों को उनके क्षेत्र से बाहर निकालने और उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Also read: रांची में बन रहा स्मार्ट सिटी को मिला बेस्ट ग्रीन बिल्डिंग का अवार्ड