Latehar News: अफीम के साथ बालूमाथ में 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Latehar: बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि झारखंड ढाबा के पास पुलिस और इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने औचक वाहन जांच की। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दिलू लोहरा ने इस दौरान एक ब्रेजा कार की जांच की। दो तस्करों को ब्रेजा कार JH 02BC 3986 में छिपाकर ले जा रहे 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक अलकमर कॉलोनी में रहने वाले शेख इमाम अली के पुत्र शेख सद्दाम अली और मोहम्मद इशाक के पुत्र मोहम्मद सनाउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पुलिस ने तीन एंड्राइड फोन भी बरामद किए हैं।
बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा, पुलिस अवर निरीक्षक सह तेतरियाखार पुलिस पिकेट प्रभारी धीरज कुमार सहित सेट 46 के सशस्त्र बल इस छापेमारी अभियान में शामिल थे।
हालाँकि, बालूमाथ थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत कांड संख्या 5/2024 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read: किसान की हुई जिंदगी बर्बाद 30 एकड़ जमीन में लगी पोस्ता की फसल हुइ बर्बाद