Exam Time table & Date: जाने किन-किन परीक्षा का निकला है अभी टाइम टेबल
Exam Time table & Date: विभाग के तरफ से CUET UG की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इस टाइम टेबल में CUET UG परीक्षा इस महीने बाद 15 तारिक से 28 तारिक 2024 के बिच पूरा किया जायेगा। परीक्षा में एक दिन में एक ही पेपर को लिया जायेगा और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्नातक सात दी के भीतर पूरा कर दिया जायेगा।
CUET UG की 15 विषय की परीक्षा कंप्यूटर या OMR सीट पर नहीं बल्कि लिखित ली जाएगी इसके अतिरिक्त CUET UG परीक्षा के 48 विषय को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में कंप्यूटर पर लिया जयेगा CUET UG में कुल 63 विषय है जिनमे लिखित पर छात्रों को 45 से 50 मिनट का साम्य दिया जायेगा और कंप्यूटर पर परीक्षा देने वालों को 55 से 60 मिनट का समय दिया जायेगा।
सरकारी विभाग NTA के तरफ से CUET UG की परीक्षा की तारिक इस महीने के बाद 15 तारिक से मई महीने के अंत 31 मई तक घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा के एक महीने के बाद यानि 1 जून को इसका परिणाम छात्रों के बिच रख दिया जयेगा। वहीं इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले जारी किया जायेगा।
Also read: जाने कब आएगी किसान योजना की अगली किस्त, ऐसे करें चेक
जाने परीक्षा का टाइम टेबल कैसे चेक करें
टाइम टेबल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें– Click here