Politics News: जाने किस कारण से JMM से जुड़े लोगों के बैंक अकाउंट को ED ने किया सीज
Politics: पूर्व CM हेमंत सोरेन के तरफ से की गई जमींन घोटाला मामले की जाँच ED लगभग डेढ़ साल से कर रही है। जिसमे ED ने जमीन घोटाला मामले एक बड़ा खुलासा किया है और एक बड़ी करवाई भी की है। ED ने अभी तक जमीन घोटाला मामले में पूर्व CM हेमंत सोरेन, IAS छवि रंजन,बढ़गई अंचल के पूर्व उपनिरक्षक भानुप्रताप प्रसाद, अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सहित 22 संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
वही दूसरी और ED ने अभी तक 51 छापेमारी कर और 9 सर्वे में 1.25 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है। इसके अलावा बैंको में पड़े 3.56 करोड़ रूपए को फ्रीज़ करवा चुकी है। ED ने अभी तक पुरे अनुसंधान में 2.66 करोड़ रुपये के अंचल संपत्ति को भी अस्थाई रुप से जब्त किया है।
Also read: ED को मिला पूर्व CM हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में एक बड़ा साबुत
Also read: जमीन घोटाले के दलदल में डूब रही है JMM एक के बाद एक नेता ED के द्वारा हो रहे है ग्रिफ्तार