Ranchi
Ranchi News: ED को मिला पूर्व CM हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में एक बड़ा साबुत
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में ED को कुछ नए साबुत हाथ लगे है, जानकारी के अनुसार ED के द्वारा बताया जा रहा है की ED ने जांच के दौरान पाया है
इस केस में ग्रिफ्तार बड़गाईं अंचल के राजेश उपनिरक्षक भानु प्रताप प्रसाद के यहां से मिले 17 ऑरिजनल रजिस्टर की जांच में भानु प्रताप प्रसाद के साथ मोहमद सब्दम, अफसर अलिफ़, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह समेत अन्य आरोपियों द्वारा मिलकर कई जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रमाण मिले है। जिसके बाद मामले की पूरी जांच ED कर रही है।
Also read: जाने झारखंड में कब और कौन कर रहा है अपना चुनावी नामांकन
Also read: सामने आई बड़ी खबर पुलिस ने 4 युवक को ब्राउन शुगर के साथ किया ग्रिफ्तार