Dhanbad
Dhanbad News: शहीद जवान प्रज्ञानंद सिंह के शव को लाया गया उनके घर, जाने कैसे हुई थी मौत
Dhanbad: जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा जीतपुर निवासी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर कैंप में पोस्टेड 34 वर्षीय सेना के जवान प्रज्ञानंद सिंह शहिद हो गए वही बुधवार को हवाई मार्ग से शव रांची से रामगढ़ कैंप लाया गया वहां से सड़क मार्ग से जामाडोबा जीतपुर आज गुरुवार को लाया गया,
पार्थिक शरीर को देख सभी के आंखें हुए नाम कोई उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों की संख्या में कई राजनीतिक दल के नेता तथा प्रशासनिक विभाग के लोग उनके आवास पहुंचे
Also read: आज की 11 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’