JAC 10th Exam Topper: जाने किन-किन छात्रों ने इस बार 10वीं में लहराया अपना झंडा, देंखे सूची
10th Exam Topper: झारखण्ड में10वीं के छात्र-छात्राओं ने पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष ज़्यादा अंक लाकर पास हुए है, बताते चले की हज़ारीबाग़ के इंदिरा गांधी गर्ल्स स्कूल पढ़ने वाली ज्योत्सना ज्योति ने 500 अंक में 496 (99.2%) लाकर झारखण्ड की पहली टोपर होने का नाम उन्होंने हासिल कर लिया है।
वही झारखण्ड की दूसरी टोपर सना संजोर है इन्होने परीक्षा में 493 (98.6%) लाकर दूसरा स्थान ग्रहण किया, साथ ही सृष्टि सौम्या ने परीक्षा में 492 (98.4%) लाकर तीसरा स्थान ग्रहण किया। ये तीनो इंदिरा गांधी गर्ल्स स्कूल पढ़ने वाली छात्रा है।
ज्योत्सना ज्योति बनी 10th JAC बोर्ड की पहली टोपर
जेएसी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर देख सकते हैं। अब नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर भी प्राप्त किए जा सकते हैं। परिणाम तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने झारखंड रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा।
Also read : आज की 19 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : शाम होते ही नदियों के किनारे दिखने लगते है हाइवा और की जा रही है खुलेआम बालू की चोरी