Jamtara News: होली के रंगों की जांच के लिए अधिकारियों ने दुकानों में लिए रंगों का सैंपल
Jamtara: जामतारा जिले में अन्य राशन,रंग और मिठाई की दुकानों में पुलिस ने छपेमारी कर उनके सामन कहा रखे जाते है मिठाई कैसे बनाई जाती है उनका जायजा लिया गया किसी चीज़ को बनाने के लिए किसी नुक्सान दायक पदार्थ का सहयता तो नहीं लिया गया पुलिस ने सभी दूको में छापेमारी कर जाँच किया। जिले में बड़े तीन दुकानों में छापेमारी हुई और उनके सामान का जाँच कराया गया।
छापे मारी में जिला के एक स्टोर से कई एक्सपयर सामने को जब्त किया गया और दूकान दार को हिदायत दी गई की अगली बार से कोई नुकसान दायक सामान मिलने पर दूकान को सील भी किया जा सकता है और भरी जुरमाना भी लग सकता है।
बरामद किये गए सामान को रांची में जाँच के लिए भेज दिया गया। और अगल-बगल के दुकानों को सुचना दी गई है की आपके यहाँ पर भी कभी भी छापा लग सकता है जिसमे दूकान दरों पर भरी जुर्माना या दूकान सिज़ हो सकती है।
Also read: हाइवे पर सड़क हादसे की चपेट में आने से 4 युवक की हुई मौत
Also read: जाने क्या सच में कांग्रेस हरा पाएगी बीजेपी को बीजेपी के घर खूंटी में