Khunti News: जाने क्या सच में कांग्रेस हरा पाएगी बीजेपी को बीजेपी के घर खूंटी में

Ravi Rawani
2 Min Read
खूंटी में 13 मई से 2024 विधानसभा चुनाव का होगा मतदान

Khunti: सिमडेगा, खरसावां, खूंटी, तोरपा, कोलेबिरा, ये सभी के सभी विधानसभा के सीटों की गिनती में आते है। यहां अधिकतर अनुसूचित जनजाति के लोग बास्ते है। खूंटी में 13 मई से 2024 विधानसभा चुनाव की शुरुआत होगी और अन्य जिलों में चुनाव के चौथे, पांचवे, छठे, और सातवीं पारी के 13 मई, 20 मई, 25 मई के दिन वोटिंग होगी।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

पुराने समय को देख तो खूंटी में कई साल तक कांग्रेस में राज किया कांग्रेस ने कहती में पारी-पारी से तीन बार चुनाव जीता (1957 से 1962 तक कांग्रेस के नेता जयपाल सिंह खूंटी में राज किया उसके बाद 1971 में झारखंड पार्टी के नेता निरल एनाम दर्ज की थी उसके बाद 1977 में पहली बार करिया मुंडा ने यहाँ से जित दर्ज की थी।

खूंटी में मतदान
खूंटी में मतदान

फिर 1980 में फिर से निरल एनाम ने खूंटी को अपने ननम किया 1980 के बाद 1984 में निरल एनाम के जगह साइमन ने ले लिया। फिर बीजेपी ने कहती में 1989 से लगतार 2000 तक अपनी सरकार बनाई हुए थी।

Also read: रफ्तार की चपेट में आने से 3 युवक हुए घायल

खूंटी के 2019 के नतीजे

2004 में लोकसभा चुनाव की सुशीला केरकेट्टा ने कांग्रेस के पक्ष से जित दर्ज किया था। 2009 में करिया मुंडा ने खूंटी में फिर से वापसी करि और 2014 तक सरकार में रहे। फिर 2019 के नुनव में बाज़ी उलट पड़ी और कालीचरण मुंडा ने 1500 सीटों से बीजेपी को मात दिया। लोकसभा चुनाव 2014 के मुताबिक वोटिंग पुरे खूंटी के 10 लाख 11 हज़ार थी जिनमे महिला वोटर 546.000 थी और पुरुष वोटर 565.000 वोटर थे। खूंटी में 60 % से अधिक वोटर अधिवासी समझ के है।

Also read: शहर में कानून आचार संहिता को लागू कर दिया गया है, जाने क्या होता है आचार संहिता

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *