Jamshedpur News: पुलिस प्रशासन ने शोभायात्रा में CCTV कैमरे और ड्रोन से की निगरानी
Jamshedpur: डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल ने साकची सहित जमशेदपुर के कई इलाकों में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा पर घंटों तक निरीक्षण किया। इस अवधि में, संबंधित पदाधिकारी व दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। खासकर शहरी क्षेत्र में अलग-अलग मंदिरों से निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर जगह-जगह पुलिस था।
शहर में होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नजर रखी
डीसी और एसएसपी ने साकची थाना स्थित सीसीआर पर पहुंचकर शहर की गतिविधियों को देखा। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। DC ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर आपसी भाईचारा बिगड़ने वाले या फर्जी पोस्टों को नहीं साझा करने की अपील की। उन्हें प्रशासनिक दल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की भी जानकारी मिली। उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीसीएलआर और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भी मौजूद थे।
पुलिस चौराहों पर दिखी
शहर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले उत्सव को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। सभी चौराहों पर पुलिस मुस्तैद थी। कार्यक्रमस्थलों पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। रैफ को शास्त्रीनगर और मानगो में पुलिस बल के साथ लगाया गया था। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति अधिक हुई। जुगसलाई और साकची सीसीआर में KRT तैयार किया गया था।
Also Read: भक्तो में दिखा उत्साह, श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी के जन्मोत्सव का किया गया भव्य आयोजन