Jamshedpur
Jamshedpur News: मजदूरी करते तीसरे मंजिल से गिरा व्यक्ति, हुई मौत…
Jamshedpur: शनिवार को बिष्टूपुर के भदानी इन्क्लेव के तीन मंजिले से गिरने से 29 वर्षीय एसी मिस्त्री आफताब खान की मौत हो गई. वह परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी इलाके का निवासी था। घटना के तुरंत बाद टीएमएच में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आउटडोर का कर रहा था काम
AC मिस्त्री आफताब खान को बिष्टूपुर के भदानी इनक्लेव में AC फीटिंग का काम मिलता था। शनिवार को बाहर फीटिंग की गई। उस समय ही वह तीन तल्ले से धड़ाम से गिर पड़ा।
बिन सेफ्टी के करवाया जा रहा था काम
Aftab के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसे बिना सेफ्टी के ही काम करवाया जा रहा था। आउटडोर काम पर नियंत्रण रखना ही नहीं चाहता था। इस बीच, उस पर दबाव डालकर यह काम कराया गया। परिवार ने भी घटना की शिकायत थाने में की है।
Also Read: स्वच्छता सर्वेक्षण की स्थिति और बेहतर होती, रैकिंग गिरने की ये है सबसे बड़ी वजह…