Jamshedpur News: 2 युवको पर किया गया जोरदार जानलेवा हमला, टेम्पू के किराये को लेकर
Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के कैरेज कॉलोनी में सवारी टेंपो के भाड़े को लेकर एक झगड़ा हुआ, जिसमें स्थानीय सोनू और उनके परिजनों ने दो युवकों पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। बताया जाता है कि बर्मामाइंस में रहने वाले प्रथम शर्मा ने सोनू कुमार को पिकनिक पर सवारी करने के लिए एक ऑटो बुक किया था।
ऑटो का भाड़ा दे देने के बावजूद ऑटो मलिक सोनू कुमार, पवन और उसके चाचा पवन से कम भाड़ा देने की मांग करने लगा। बातचीत में सोनू के पिता और भाई ने हस्तक्षेप करते हुए पवन और उसके भतीजा प्रथम को बुरी तरह पीटा और चाकू से जान लेवा हमला किया। पीड़ित पवन ने बताया कि उनके भतीजा ने गाड़ी बुक किया था।
टेम्पो का पूरा भाड़ा भी दे दिया गया था, लेकिन पवन के परिवार ने उन लोगों पर जानलेवा हमला करके ये कहा की उन्हें पूरा भाड़ा नहीं मिलने का दवा किया |
Also Read: बड़ी तेजी से आ रही एक कार टकराई सुंदरकनाली के पुल से, कार में सवार 2 व्यक्ति घायल