Jamshedpur News: जंगली हाथी ने एक आदमी को कुचलकर मार डाला
Jamshedpur: झारखंड जमशेदपुर के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में फॉरेस्ट ब्लॉक टोला मुटकामकोचा जंगली हाथी ने एक आदमी को कुचलकर मार डाला। ये घटना मंगलवार की शाम को हुई है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान धिराई मुर्मू बताई जा रही है और इसके साथ ही व्यक्ति की उम्र 64 साल बताई गई है।
व्यक्ति मंगलवार की शाम को शौच के लिए तालाब की और जा रहा था। उसी दौरान एक जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया आस पास के लोगो ने आवाज सुनते ही हाथी को भगा दिया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। वन विभाग की टीम सुबह को घटना स्थल पर पहुंची।
शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मरने वाले व्यक्ति के बेटे को 25 हज़ार का मुआवजा दिया गया और इसके साथ ही वन विभाग के कर्मियों ने बोलै की मरने वाले के परिवार को कुल चार लाख का मुआवजा दिया गया।
Also Read: हादसे में एक उम्रदराज आदमी की हुई मौत
Also Read: लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बने तीन चेक नाका