Chatra
Chatra News: शिक्षा विभाग से 8 हज़ार घुस लेते पकडे गए सच्चिदानंद सिंह, हुए गिरफ्तार
Chatra:- एसीबी ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शनिवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग के बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सच्चिदानंद सिंह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से रिश्वत ले रहे थे। सच्चिदानंद सिंह को एसीबी हजारीबाग की टीम ने हंटरगंज से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद बीआरपी को एसीबी की टीम हजारीबाग ले गयी। बीईओ के निर्देश पर बीपीओ ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट निपटाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
Also Read: 27 मार्च तक मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी को दूर करेंगे भारत निर्वाचन आयोग