Ranchi
Ranchi News: इनकम टैक्स रिटर्न के केस में राजेश कोड़ा ने रांची सिविल कोर्ट को लगाई आवाज
Ranchi: इनकम टैक्स के केस में अंदर गए राजेश कोड़ा ने अपनी जमानत के लिए रांची सिविल कोर्ट के खटखटाए दरवाजे। हम आपको बता दे की राजेश कोड़ा ने अपने एक आदमी के जरिये कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका दी। कोर्ट ये याचिका को अगले महीने के 1 अप्रेल को रांची सिविल कोर्ट में इसकी सुनवाई की जाएगी।
नहीं भरा था इनकम टैक्स
राजेश कोड़ा पर इनकम टैक्स रिटर्न ना करने का आरोप लगा है। झारखंड के आयकर विभाग के की गई शिकायत में कहा की, राजेश कोड़ा ने 2004 से 2010 तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है।
Also Read: तिलैया में स्थित ओवरब्रिज पर हुआ हादसा, बाइक चालक और कार की टक्कर
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट का फैसला, 2 करोड़ की ठगी के आरोपी को मिली राहत