Ranchi
Ranchi News: जाने क्या सच में हेमंत सोरेन के घोटाला की सच्चाई का साबुत मिला ED को ?
Ranchi: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में एक बड़ा कठिन पड़वा आ गया जिससे हेमंत सोरेन की रातों की नींद उड़ी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार ने ED के सामने सोरेन के जमीन सहित कई और घोटाले के बारे में प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू ने अपना मुँह खोल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है की प्रेस सलाहकार अभिषेक ने ही पूर्व CM के कहने पर 8.49 एकड़ जमीन को हड़पने में मदद किया था। अभिषेक ने यह कबूला है की बढियाय अंचल में बरियातू की लगभग 8.49 एकड़ में वह सोरेन की मदद किया था। जमीन घोटाल मामले में ED ने अपने चार्ज शीट में भी सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगते आई जो अब जाकर के साच होती दिख रही है।
Also read: सरहुल के इस महापर्व को धूम धाम से मनाने के लिए जोरो सोरो से की जा रही है तैयारी