Dhanbad News: घने कोहरे की वजह से 2 कार में हुई जोरदार टक्कर, 12 लोग हुए घायल

Sahil Kumar
2 Min Read
धनबाद में कोहरा की वजह से हुआ हादसा, हादसे में 12 लोग हुए घायल

Dhanbad: घने कोहरे के कारण दो गाड़ी आमने सामने भिड़ गईं। इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हुए । जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

पिछले दो दिनों से शहर में कड़ाके की ठंड रही है। सुबह से रात तक पूरे क्षेत्र में कोहरा है। 50 मीटर की दूरी पर भी कोहरा बहुत घना है। यह एक कोहरा हादसा है। गुरुवार की रात, तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक 8 लेन सड़क पर घने कोहरे की वजह से दो कार की आपस में टक्कर हो गई। घटना में दोनों गाड़ी में सवार लगभग 12 लोग घायल हो गए। 

Also read : चतरा में चल रहा ओवर लोड ट्रक एवं हाइवा, बड़ी घटना होने का संदेह

accident car
accident car

जिनमें से एक की हालत मजबूत है। घायल बच्चे, महिलाएं और पुरुष हैं। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में इलाज दिया गया है। पुलिस ने दोनों कार को पकड़ा है।

एक कार झरिया एना कोठी से है, जबकि दूसरी कार माटीगढ़ बाघमारा थाना क्षेत्र से है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा काफी घना कोहरा की वजह से हुआ है । 

2 car accident
2 car accident

घने कोहरे की वजह से दोनों वाहन पास आते हुए लाइट दिखाई दी, लेकिन जब तक वह संभाल नहीं पाया, दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। घना कोहरा होने पर भी लोग अपनी गाड़ी की गति कम नहीं कर रहे हैं। जो लोगों को मार डालता है।

Also read : अपराधी को पकड़ने के लिए नदी में कूदा पुलिस का चालक हुआ लापता

Categories

Share This Article
Follow:
हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *