Dhanbad News: रवींद्र संघ गोमो की टीम ने ‘धनबाद फुटबॉल चैंपियनशिप 2024’ की ट्रॉफी को बनाया अपना
Dhanbad: रवींद्र संघ गोमो की टीम ने भितिया स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुगमा एफसी क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से हराया।
रवींद्र संघ गोमो की टीम ने भितिया स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुगमा एफसी क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से पराजित कर धनबाद जिला फुटबॉल लीग 2023-24 जीती। रविवार को फाइनल में दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर थीं। रवींद्र संघ की ओर से सोनाराम मुर्मू और पंकज हेंब्रम ने गोल किए, जबकि मुगमा एफसी की ओर से प्रेम हांसदा और मनोज यादव ने गोल किया।
Also Read: कोर्ट परिसर में बढ़ती दिखी आपराधिक गतिविधियां तो पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
मैच में खिलाड़ियों से परिचय और पुरस्कार वितरण करते हुए झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव गुलाम रब्बानी, सीनियर डीपीओ स्पोर्ट्स ऑफिसर इसी रेलवे धनबाद अजीत कुमार, सीनियर डीएसटीई इसी रेलवे धनबाद गौतम गुप्ता, प्रियंका पारदर्शी और मिसेस आलिया शब्बीर उपस्थित थे।
धनबाद जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष शब्बीर आलम, महासचिव मृदुल बोस, मोहम्मद सलाउद्दीन, डॉ विकास रमन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, उदय मिश्र, सहायक सचिव सुनील मिश्रा, सदस्य संतोष रजक, इंडिगो क्लब के सचिव एसए रहमान और पूर्व रणजी खिलाड़ी आमिर हाशमी इस अवसर पर उपस्थित थे। परवेज खान ने मैच और मंच संचालन किया। चिंटू हाजरा, वीरेन्द्र यादव, जसविंदर सिंह, संजय हेंब्रम और संतोष रजक ने निर्णायक की भूमिका को निभाई।
Also Read: अपनी बहन को स्कूल छोड़कर जा रहे युवक का ट्रक से हुवा टक्कर