Ranchi News: इमारत के अचानक से गिरने से हुई कई लोगो की मौत
Ranchi: झारखंड के रांची में बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा के बाद पुरे इलाके में शोर मच गया। जहां एक इमारत गिरने से कई लोग दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे लोगों ने मलबे से लोगों को निकालना शुरू कर दिया।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिया हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और डॉक्टरों की एक टीम को मौके पर पहुंचकर घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के लिए भेजा गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। टीम मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम कर रही है। मौके पर बचाव कार्य के लिए करीब 15 से 16 जेसीबी बुलाई गई हैं। ये सभी जेसीबी सारे मलबे को निकालने की कोशिश कर रही हैं।
Also Read: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकलेगी डोमचांच से रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा
Also Read: जाने कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)