Koderma News
Koderma News: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकलेगी डोमचांच से रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा
Koderma: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोमचांच से बजगरंग दाल के अध्यक्ष के द्वारा आयोजित किया गया है सोभा यात्रा। इस यात्रा को कई दशकों से डोमचांच से निकली जा रही है। इस यात्रा में अगला-बगल के सभी गावों से लोग हज़ारो की संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए बाइक, कार कई पैदल आते है और यात्रा को सफल बनाते है।
इस साल डोमचांच में रामनवमी पर सोभा यात्रा 16 अप्रैल 2024 सुबह के 8 बजे डोमचांच के हाई स्कूल से निकली जाएगी। सोभा यात्रा में डोमचांच के लोग अभी से ही लग चुके कोई अपने लिए नए कपडे खरीद रहा है तो कोई अपनी मनपसंद तलवार, भला, चाकू जैसी हतियार को खरीद रहा है।
Also read: आज की अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: गौशाला ट्रस्ट समिति सदस्यों का हो रहा है आज चुनाव, निर्वाचन क्षेत्र में 19 उम्मीदवार भाग्यशाली हुए