West Singhbhum News: एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने नाबालिग को मारी जोरदार टक्कर
West Singhbhum :- गुवा थाना क्षेत्र के लालजी हाटिंग मुख्य सड़क पर एक युवक ने बाइक से नाबालिग लड़की को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उन्हें चोट लग गयी साथ ही युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गुवा सेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यह हादसा मंगलवार शाम 7:00 बजे हुआ जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय दीपाली हेम्ब्रम नाबालिग लड़की गुवा बाजार से सब्जी खरीदकर लालजी हाटिंग घर जा रही थी।
नुईया गांव का 19 वर्षीय युवक सुजल नायक अपनी बाइक से हिरजी हाटिंग स्थित मां मंगला उषा पर्व की पूजा करने घर जा रहा था। लालजी हाटिंग ने अमरूद बाजार से सब्जी खरीद रही नाबालिग लड़की दिपाली हेम्ब्रम को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में नाबालिग लड़की की पीठ गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही बाइक चालक के सिर, चेहरे और पैर पर चोटें आईं। सिर से काफी खून बह रहा था।
Also Read: घर में हुए विवाद के कारण युवक ने खाई कीटनाशक